Himachal Pradesh खबरों से खबर
लाहौल-स्पीति में हुई माउंटेन बाइकिंग रेस के सीनियर वर्ग में कांगड़ा के नमन विजेता बने हैं। नमन ने 11 हजार फीट की ऊंचाई पर 28 किलोमीटर लंबी ऑफ रोड एमटीबी रेस को एक घंटा 23 मिनट में पूरा किया। शिमला के आकाश शेरपा एक घंटा 23 मिनट और 30 सेकेंड के साथ दूसरे, मनाली के रोहित एक घंटा 24 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा
ने रविवार को तुपचीलिंग बौद्ध मठ में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में हिमाचल समेत देश के अन्य हिस्सों से कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग ने जॉय कपूर ने एक घंटे 35 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में सेम ने एक घंटा 53 मिनट में रेस पूरी कर दूसरा, रौनक थिरोटी ने दो घंटे एक मिनट में रेस पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता लाहौल-स्पीति एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से करवाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत ने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने सीनियर वर्ग के विजेता नमन को 25 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले 15, तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को 10 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की। जूनियर वर्ग में विजेता को पांच, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 3-3 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/माउंटेन-बाइकिंग-रेस-के-सी/