Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंतर्गत जिला पुलिस थाना के तहत एक 14 वर्षीय बच्चा मां बाप की फटकार के बाद नाराज होकर बिना बताए साइकल पर चंडीगढ़ के लिए निकल गया। जानकारी के अनुसार बच्चे के स्वजनों ने थाना ऊना में बच्चे की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट लिखाई थी। स्वजनों के अनुसार बच्चा शाम के
समय साइकिल लेकर खेलने गया और वापस नहीं आया। पुलिस ने स्वजनों के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी। ऊना बाज़ार में बच्चे को सीसीटीवी के कैमरे में साइकिल पर जाते हुए नंगल (पंजाब) की तरफ जाते हुए देखा गया। पुलिस ने नंगल के रास्ते मे अलग अलग सीसीटीवी कैमरों की मदद से देखा कि बच्चा ऊना से नंगल की तरफ गया है। पुलिस ने बच्चे को नंगल में पकड़ लिया और उसके स्वजनों के हवाले किया। बच्चा मां बाप से नाराज होकर अपने किसी रिश्तेदार के पास साइकिल पर चंडीगढ़ की तरफ निकल गया था। ऊना सदर थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया इस मामले में रात ही एफआइआर कर तुरंत पुलिस जांच में जुट गई थी और तीन घंटे के अंदर बच्चा स्वजनों को सौंप दिया गया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/मां-बाप-की-डांट-से-खफा-बालक/