देहरा/काँगड़ा/हिमाचल प्रदेश खबरों से खबर (माधव की रिपोर्ट)
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने आज रविवार को देहरा उपमंडल के तहत बनखंडी स्थित ऐतिहासिक बंगलामुखी मंदिर में माँ बगलामुखी की पूजा
अर्चना कर माथा टेका इस मौके पर देहरा के विधायक होशियार सिंह ने मंत्री महोदय को माँ बगलामुखी मंदिर के महत्व बारे बताते हुए कहा कि माँ बगलामुखी शत्रुनाशनी के नाम से भी जानी जाती है यहाँ होने वाले हवन बारे बताया कि लोग सुख शांति , कोर्ट कचहरी की समस्याओ से निजात पाने के लिए हवन कर अपनी अरदास करते है यहाँ देश विदेश से आनी वाले दुनिया भर के लोग तो आते ही है देश के सर्वोच्य पद राष्ट्रपति जी भी यहाँ शीश नवाज माँ के चरणों में अपनी आस्था जता चुके है राजनीति से ले कर आम जन मानस इस मौके पर खब्बली पंचायत की प्रधान रिम्पी देवी ,ठकलेहड़ पंचायत की प्रधान सोनिका , समाज सेवी और पुपूर्व प्रधान रहे करनैल पटियाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/माँ-बगलामुखी-मंदिर-पहुँच/