Himachal Pradesh खबरों से खबर
महार्षि वाल्मीकी जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे से थानाकलां स्थित जल
शक्ति विभाग के विश्राम गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर करेंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकार प्रवक्ता ने दी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/महार्षि-वाल्मीकी-जयंती-क/