Himachal Pradesh खबरों से खबर
मंगलवार सुबह नौ बजे सरकाघाट डिपो की बस सवारियों को लेकर अवाहदेवी जा रही थी। सधोट के पास अचानक ड्राइवर के सीने में दर्द उठा। वह पसीने से तर हो गए। बस हिचकोले खाने लगी। इसी बीच ड्राइवर चिल्लाने लगे
और सवारियों को उतरने के लिए कहा। बस को ब्रेक लगने के बाद जैसे ही सवारियां नीचे उतरीं ड्राइवर श्यामलाल (46) स्टेयरिंग पर ही बेहोश हो गए। उन्हें हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चलती बस में दिल का दौरा पड़ने से ड्राइवर की मौत हो गई है। घटना के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। बेहोश होने से पहले ड्राइवर ने जैसे-तैसे ब्रेक लगाकर यात्रियों की जान बचा ली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही निगम के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा अन्य बस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने एक निजी गाड़ी से ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दूसरी बस का इंतजाम कर सवारियों को भी रवाना किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नरेंद्र शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि एचआरटीसी श्यामलाल के परिवार के साथ है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/मरते-मरते-लोगों-को-दे-गया-ज/