Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल की देवभूमि एक बार फिर भूकंप से झटकों से हिल गई। जिला चंबा में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप का झटका
लगने से लोग सहम गए। भूकंप का झटका 12 बजकर 15 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र जिला चंबा ही रहा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/भूकंप-के-झटकों-से-हिली-हिम/