
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: धर्मशाला में 15 को कड़ा मुकाबला ,
टीम इंडिया का धर्मशाला एयरपोर्ट पर स्थानीय लोगो ने किया भव्य स्वागत
काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश) खबरों से खबर रिपोर्ट माधव
टी-20 मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अपनी लगातार चौथी जीत के लिए आमने-सामने होंगी। यह मैच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि दोनों टीमों ने अपने पिछले तीनों टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज करवा चुके है । अब दोनों टीमों की नजरें लगातार चौथी जीत पर रहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को मार्च में 3-0 से टी-20 सीरीज में धूल चटाई है। इसमें 19 मार्च को खेला गया मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सुपर ओवर में जीता था।
अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 टी-20 मुकाबले 2006 से अभी तक खेले गए हैं। इनमें आठ में भारत और पांच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है। भारत-अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच 24 फरवरी, 2018 को खेला गया था, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। धर्मशाला में दूसरी बार होगा मैच- एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरी बार टी-20 सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले दो अक्तूबर, 2015 को दोनों
टीमों के बीच धर्मशाला में मैच हुआ था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया था।अब फिर से 15 सितम्बर 2019 को दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी
पिछले तीन मैच का रिकॉर्ड
भारत बनाम वेस्टइंडीज-छह अगस्त – सात विकेट से जीत
भारत बनाम वेस्टइंडीज-चार अगस्त – 22 रन से जीत
भारत बनाम वेस्टइंडीज-तीन अगस्त – चार विकेट से जीत
दक्षिण अफ्रीका का पिछले तीन मैच का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका-19 मार्च – सुपर ओवर में जीत
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका-22 मार्च – 16 रन से जीत
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका-24 मार्च-45 रन से जीत
Permalink: https://khabronsekhabar.com/भारत-दक्षिण-अफ्रीका-क्रि