Kangra/Himachal Pradesh खबरों से खबर (माधव की रिपोर्ट)
जिला काँगड़ा में ब्लॉक समिति देहरा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा कर अपना रुतवा कायम कर लिया है। देहरा में ब्लॉक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए आम सहमति न बनने के चलते चुनाव हुए। देहरा में अध्यक्ष पद महिला आरक्षित था। चुनाव में भाजपा ने ख़बली वार्ड से जीती अर्चना को मैदान में
उतारा जबकि कांग्रेस ने हरिपुर वार्ड से निशा कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया। अध्यक्ष पद पर भाजपा की अर्चना ने 21 मत लेकर विजय हासिल की जबकि कांग्रेस की निशा को 13 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय रहा। इस त्रिकोणीय मुकाबले में खुंडिया वार्ड से भाजपा के सुरजीत ने बाजी मारी जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को 12 मत मिले व एक अन्य आजाद प्रत्याशी को 9 मत मिले। इस अवसर पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, वन निगम के निदेशक नरेश चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, नगर परिषद देहरा के उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह परमार व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/भाजपा-का-देहरा-ब्लॉक-समित/