Himachal Pradesh खबरों से खबर
सेना भर्ती के दौरान युवाओं को आ रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सेना भर्ती
में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा। अब युवा किसी भी सरकारी चिकित्सक से कोरोना के लक्षण नहीं होने का 72 घंटे पहले का प्रमाण पत्र भी ला सकते हैं। अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ किसी सरकारी चिकित्सक की ओर से 72 घंटे पहले जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/भर्ती-प्रक्रिया-में-भाग-ल/