Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
आयुर्वेद विभाग द्वारा विकास खंड अंब के गांव चक सराय में वीरवार 8 अक्तूबर को निशुल्क बहु विशेषज्ञ आयुर्वेदिक
चिकित्सा शिविर को आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी ऊना डॉ राजेश शर्मा ने दी। डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कैंप का शुभारंभ विधायक चिंतपूर्णी बलबीर चौधरी करेंगे। कैंप में आयुर्वेद विभाग की ओर से मेडिसिन काय चिकित्सा, पंचकर्म, क्षार सूत्र (बवासीर), स्त्री रोग आदि विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस कैंप में ब्लड शुगर आदि टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। रोगियों का पंजीकरण प्रात: 10 बजे शुरू होगा और सायं 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/बहु-विशेषज्ञ-आयुर्वेदिक/