Himachal Pradesh खबरों से खबर
सोमवार को बॉलीवुड की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शिमला पहुंचीं। उन्होंने माल रोड और रिज मैदान की सैर की। इस दौरान
उर्वशी ने प्रशंसकों से घिरी रहीं। उन्होंने पर्यटन स्थल कुफरी में दोस्तों संग स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया। स्कीइंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी डालीं हैं जिन्हें उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा है कि जन्मदिन का महीना मनाने के लिए शिमला सबसे खूबसूरत जगह है। उन्होंने बताया कि वह हिमाचल की खूबसूरती की कायल हैं और मौका मिलते ही शिमला आने के लिए बेताब रहती हैं। बता दें कि उर्वशी का जन्मदिन 25 फरवरी को है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/बर्फ-से-घिरी-वादियों-का-दी/