Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
गांधी जयंती के
उपलक्ष्य में जिला कारागार बनगढ़ ऊना में उप मंडल अधिकारी ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने जिला
कारागार परिसर में नव निर्मित फ्लैग स्टैंड पर पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराया। प्रदेश की समस्त जेलों की तरह जिला कारागार बनगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में स्थापित की जा रही अहिंसा वाटिका में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई तथा महात्मा गांधी कि शिक्षाओं को याद करते हुए पुष्प अर्पित किए गए और फूल मालाएं भी पहनाई गई। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक हमीर सिंह राणा, फार्मासिस्ट जेल राज कुमार, मुख्य वार्डर सरिता देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

