Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नाबालिग छात्रा द्वारा ज़हर निगल कर जान देने का मामला उजागर हुआ है।बताया जा रहा है कि ऑनलाइन कक्षा के बाद बड़ी बहन को फोन लौटाने की बात पर गुस्साई 14 साल की छात्रा ने जहर खाकर जान
दे दी। मामला करसोग थाना का है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जहर खाने के बाद छात्रा को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी भर्ती किया गया था, जहां उसने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार माता-पिता ने दोनों बहनों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए फोन दिया था। कक्षाओं का शेड्यूल अलग-अलग था। ऑनलाइन कक्षा खत्म होने के बाद जब परिजनों ने फोन बड़ी बहन को लौटाने की बात कही तो गुस्से में 14 वर्षीय छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे उपचार के लिए पहले नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया, लेकिन चिकित्सकों के काफी प्रयासों के बाद छात्रा को बचाया नहीं जा सका। बेटी की मौत से परिवार सदमे में है। डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/बड़ी-बहन-को-फोन-लौटाने-की-ब/