देहरा / काँगड़ा / हिमाचल। ख़बरोंसेखबर (माधव की रिपोर्ट)
देहरा उपमंडल के परागपुर में 78 वर्षीय
एलआईसी का काम काम करने वाले बजुर्ग पर जानलेवा हमला, करीब एक सौ टांके लगने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है
काबिले जिक्र है कि परागपुर के ब्रिज मोहन सूद रूटीन में अपने कार्यस्थल से शुक्रवार शाम घर को निकले कि घर पहुंचने
से पहले ही दो युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें जिंदगी और मौत के बीच छोड़ उन का बैग ओर मोबाईल छीन भाग गए किसी ने पुलिस को फोन कर दिया और देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा ने खुद मामले की गंभीरता को समझ मौके पर गए और तहकीकात में जुट गए,कोई हमलावरों को पहचानता तक नही था सिर्फ थोड़े से मिले हुलिए ओर कद के बिहाव पर पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी देहरा पुलिस के साथ साथ काँगड़ा ओर नजदीकी जिलों की पुलिस को भी सूचित किया गया ताकि आरोपी भाग न सके उधर उपमंडल देहरा पुलिस कप्तान ने मिले सुराग ओर हुलिए अनुसार जब परागपुर क्षेत्र में ही एक युवक के घर दबिश दी तो वह घर से फरार था पुलिस ने तुरंत उस के एक ठिकाने (पंजाब के होशियारपुर) में रेड की ओर वहा से उसे शक के आधार पर देहरा पूछताछ के लिए ले आए ओर साथ इस आरोपी का दोस्त को भी जो पिंजौर (हरियाणा) का स्थाई निवासी है और यह दोनों दोस्त बद्दी हिमाचल में किसी इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करते है बताते है कि नशे के शौकीन यह दोनों अपनी लत कारण शार्ट कट से पैसे प्राप्त करने के जुगाड़ में रहते थे ताकि अपनी लत को अंजाम देते रहे , इन दिनों यह नशे के शौकीन दोस्त लोहड़ी पर परागपुर आये थे ओर इन दौरान रात को यह परागपुर से भी गायब हो जाते थे पुलिस ने जब पूछताछ की तो पुलिस को अपनी सफलता का अहसास हुआ, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें रविवार विशेष अदालत में पेश किया जाएगा,
देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा ने पूरे प्रकरण की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम दोनो आरोपियों को आईपीसी की धारा 307,382 ,34 के साथ गिरफ्तार कर लिया है उम्मीद जताई गई है कि आईपीसी की धारा 394 भी लग सकती है फिलहाल डीएसपी अंकित शर्मा अनुसार घायल खतरे से बाहर है और उनका उपचार जारी है
Permalink: https://khabronsekhabar.com/बजुर्ग-का-गला-रेत-लूटमार-क/