ऊना के शहरी निकायों एवं पंचायतों के लिए करीब 30 लाख का सेस अनुमोदितadv.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
ऊना (हिमाचल प्रदेश ) जिला संवाददाता
ऊना के उपायुक्त बैठक के दौरान
उपायुक्त ऊनाराकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आज उपकर (सेस) आवंटन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए जिला के आबकारी एवं कराधान विभाग के माध्यम से शराब के बिक्री वाले संबंधित शहरी निकायों एवं ग्राम पंचायतों के लिए 29 लाख, 87 हजार 597 रूपये के उपकर (सेस) को अनुमोदित किया गया, जिसमें शहरी निकायों के लिए 13 लाख 22 हजार 574 तथा ग्राम पंचायतों के लिए 16 लाख 65 हजार 023 रूपये शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नॉन वेडिंग पंचायतों के लिए भी 3 लाख 33 हजार 005 रूपये का सेस आवंटन को भी अनुमोदित किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि बजट प्रावधानों के तहत शहरी क्षेत्रों में शराब बिक्री पर प्रति बोतल 2 रूपये जबकि ग्रामीणadv.
क्षेत्रों में प्रति बोतल एक रूपये की दर से उपकर का आवंटन किया जाता है तथा शहरी निकायों में एकत्रित उपकर का शत प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एकत्रित उपकर का 80 प्रतिशत संबंधित पंचायतों को आवंटित किया जाता है। इसके अतरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों की नॉन वेडिंग पंचायतों को इस उपकर का 20 प्रतिशत बजट आवंटित किया जाता है। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में जिला में सरकार से 3 एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के लिए लिखा जाएगा। इसके अलावा उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट प्रावधानों के अंतर्गत बिक्री होने वाली प्रत्येक शराब की बोतल पर एक रूपये का उपकर गौ सेवा के लिए भी आवंटित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी राकेश भारतीय, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी मौजूद थे।