Himachal Pradesh खबरों से खबर
इंडिया साइकिल
फार चेंज चैलेंज अभियान के तहत धर्मशाला स्मार्ट सिटी द्वारा 18 अक्तूबर को प्रातः दस बजे से 11 बजे तक
साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसमें 10 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। साइकिल रेस प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से आरंभ होकर आईटीआई ग्राउंड दाड़ी तथा वापिसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स तक आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्मार्ट सिटी के माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में प्रथम
रहने वाले प्रतिभागी को 5000 रूपये की नगद राशि, दूसरे स्थान के प्रतिभागी को तीन हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को दो हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा पांच सौ-पांच सौ के दस
सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने देते हुए बताया कि अधिक से अधिक लोगों को साइकिल के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए साइकिल फॉर चेंज चैलेंज अभियान आरंभ किया गया है। इससे अच्छे स्वास्थ्य को विकसित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यह लोगों को मोटर कारों पर कम निर्भर करेगा, शहरों में प्रदूषण तथा ट्रैफिक जाम को भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 23 सितंबर को मैकलोडगंज से इस अभियान का आरंभ किया जा चुका है।



