ऊना (हिमाचल प्रदेश)
वोट की अहमियत के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च पाठशाला फतेहवाल में सुव्यवस्थित
मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के
छात्रों को अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। स्वीप की टीम ने बताया कि इन दिनों ऊना जिला में
नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया है। इस अभियान के अंतर्गत 18-19 वर्ष के मतदाताओं का नाम वोटर
लिस्ट में शामिल करने पर ध्यान दिया जा रहा है। स्वीप की टीम ने बच्चों को बताया कि वह अपने घर-परिवार में जाकर युवा
मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मताधिकार का इस्तेमाल लोकतंत्र में अति आवश्यक है और युवा
इस काम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।स्वीप के इस जागरूकता अभियान में प्रवक्ता संजीव ठाकुर, प्रवक्ता सुरिंदर कुमार,
प्रवक्ता अशोक कुमार, प्रवक्ता केहर सिंह, स्कूल मुख्याध्यापक राजिंद्र सिंह माहल, रोहित कालिया, नीना पुरी, चंद्रमोहन व स्कूल का अन्य स्टाफ शामिल हुए। 







