Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आत्महत्या के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में, ताजा मामला उपमंडल अम्ब के तहत तहत हंबोली गांव में पेश आया है।
यहां एक 55 वर्षीय चालक ने घर के पास ही सुनसान रास्ते के किनारे एक पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। फंदे से लटका हुआ शव पूरी तरह से सड़ गल चुका था। मृतक हंबोली का ही रहने वाला था। मामले की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मौके का निरिक्षण करने के बाद मृतक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से चालक था और वह
आजकल गगरेट में किसी का ट्रक चलाता था। इसका पत्नी के अलावा एक बेटा व दो बेटियां हैं। वह गगरेट से ट्रक लोड करके रोपड़ गया हुआ था। उसी दिन से वह ट्रक को वहीँ पर खड़ा करके गायब हो गया था। तब से इसके
स्वजन इसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन सुबह जब उसकी पत्नी दूध लाने के लिए जा रही थी घर से थोड़ी दूर सुनसान रास्ते में उसे दुर्गंध आई। पत्नी ने जब रास्ते के किनारे आगे बढ़कर चोई में पेड़ के साथ फंदे से गली सड़ी हालत शव लटका हुआ देखा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना अम्ब पुलिस को दी। डीएसपी अम्ब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर शव रेस्क्यू करके उसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/फंदे-से-लटका-मिला-गला-सड़ा-श/