चम्बा (हिमाचल प्रदेश )
नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ चंबा का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज से मिला। प्रतिनिधिमंडल में प्रशिक्षित अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि प्री नर्सरी स्कूलों में उन्हें तैनाती दी जाए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू की गई हैं, जिससे उन्हें एक नई उम्मीद बंध गई है। अध्यापिकाओं ने बताया कि उन्होंने दस साल पहले प्रशिक्षण हासिल किया है, लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई है।
उन्होंने सरकार से मांग उठाई कि जल्द स्कूलों में तैनाती दी जाए, । उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कई बार मांग उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है। यदि उन्हें प्री नर्सरी स्कूलों में तैनाती दी जाए ताही शिक्षित होने का लाभ मिल सके ताकि वह भी देश सेवा से जुड़ सके । इसलिए जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए,
ऑन लाइन आर्डर बुक करवाए 7807430000

