काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश )
पुलिस चौकी लंज थाना कांगड़ा के अंतर्गत रुद्राक्ष पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरिया की एक बस जो कि एकलब्य इंस्टीट्यूट नगरोटा सूरियां के बच्चों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली में धर्मशाला जा रहे थे पलट जाने की सूचना है जिसमें करीब 18 लड़कियों/लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है बताया जा रहा है इस बस में लाभार्थी बच्चो को ले जाया जा रहा था विस्तृत रिपोर्ट का इन्तजार है फिलहाल घायलों को कांगड़ा अस्पताल ले जाया जा रहा है फिलहाल घायलों में पांच बच्चे सिरिअस है जिन्हे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है
Permalink: https://khabronsekhabar.com/प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मो-2/