धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं का घरद्वार निपटारे के लिए वचनवद्ध है। उन्होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया में सभी लोगों की भागीदारी तय बनाने और सब तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गये हैं। परमार सुलह विधानसभा क्षेत्र के अक्षैणा में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के विश्रामगृह में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत बोल रहे थे। परमार ने अक्षैणा में 200 लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए
सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 कल्याणकारी योजनाओं का बजट में प्रावधान किया है, इनको मिशन के रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के आरम्भ होने से प्रदेश में विकास की नई शुरूआत हुई है और प्रदेश के सभी लोगों को इनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में प्रदेश सरकार ने 15 नई योजनाएं
शुरू करने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने मैंझा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होेंने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने से अप्पर व लोअर मैंझा, घडोल, मोरला, चिम्बलहार, फाटा, गादियाडा के लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य
सुविधाएं प्रदान करने तथा आयुष चिकित्सा प्रणाली को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्लीनिक्स में योग कार्यक्रम, विशेष पंच कर्मा सुविधाएं, एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान, चिकित्सा शिविरों के माध्यम से घर द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं और जनता में स्वास्थ्य के प्रति
जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय कुल 1175 आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र तथा 34 आयुर्वेदिक अस्पताल कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में आयुर्वेदिक चिकित्सा काफी लोकप्रिय हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मैंझा सोसाइटी से भूजल सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से मैंझा व भूजल गांव के एक हजार लोग लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली योजना करार देते हुये कहा कि यह योजना सरकार प्रायोजित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है,
जो देश के लगभग 50 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को हर वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रदेश के 22 लाख और कांगड़ा जिला के लगभग डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग पांच लाख लोगों के लिए सरकार ने हिम केयर स्वास्थ्य योजना भी आरंभ की है इस योजना में भी पात्र लोगों को पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का गठन किया है। परमार नेे कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि समाज की हर वर्ग को लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत चिकित्सा संस्थान में प्रसव करवाने पर दी जाने वाली 700 रुपये की राशि के अतिरिक्त अस्पताल में जन्मे सभी नवजात शिशुओं को 1500 रुपये मूल्य की ‘नव आगुंतक किट’ भी दी जाएगी। उन्होंने की प्रदेश सरकार सहारा योजना शुरू कर रही है। उसमें ऐसे लोगों की पहचान कर रही है जो लाइलाज बीमारी से पीड़ित होंगे उन्हें 2 हजार रुपये प्रति माह पेंशन देगी।
चिम्बलहार में इंडोर स्टेडियम, घडोरल में टयूब वेल लगाने तथा परौर से पालमपुर बस चलाने की घोषणा की। उन्होंने शेर सिंह के घर से शमशान घाट लोअर मैंझा तक सड़क बनाने के लिए तीस लाख रुपए व्यय किये जायेंगे। उन्होंने अप्पर मैंझा से लोअर मैंझा सड़क के सुधारीकरण पर 2 करोड़ पांच लाख रुपए व्यय किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोहरला गदियाडा में शीघ्र ही स्वास्थ्य संस्थान खोलने की घोषणा की।
सिद्धपुर सरकारी से घडोरल वाया मोहरला लिंक सड़क पर 17 लाख रुपये व्यय किये जा रहे है। न्यूगल पुल से अप्पर मेंझा वाया थला संपर्क मार्ग पर एक करोड़ 25 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, महामंत्री चन्द्रवीर, महामंत्री सुखदेव मसन्द,
एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनीष सहगल, बीडीओ भवारना केएस राणा, अधिशाषी अभियंता आईपीएच अनिल पुरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रीतम कपूर, अधिशाषी अभियंता आईपीएच संजय ठाकुर, मीडिया प्रभारी परवीन शर्मा, वाईस चेयरमैन भवारना बालक गांधी राणा, प्रधान ग्राम पंचायत मैंझा सुभाषना देवी, सुरेश भटेडिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/प्रदेश-सरकार-लोगों-की-समस/