Himachal Pradesh खबरों से खबर
प्रदेश सरकार ने दो दालों उड़द और मलका के दाम घटाए हैं। हिमाचल में कुल साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। राशनकार्ड उपभोक्ताओं को
दिसंबर से डिपो में दालें 3 से 5 रुपये तक सस्ती मिलेंगी। एपीएल उपभोक्ताओं को अब उड़द और मलका 55-55 रुपये प्रति किलो मिलेंगी। अभी उड़द दाल 60 और मलका 58 रुपये प्रति किलो मिल रही थी। इसी तरह साढ़े पांच लाख गरीब लोगों को उड़द और मलका 45-45 रुपये प्रति किलो मिलेगी। अभी यह दालें गरीबों को 50-50 रुपए प्रति किलो दी जा रही हैं। इसमें
5-5 रुपये कम किए हैं। चन्ना और मूंग दालें पहले की तरह तय रेट पर मिलती रहेंगी। सरकार की ओर से इन उपभोक्ताओ को आटा, चावल, 3 दालें, नमक, चीनी और 2 लीटर तेल सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करवा रही है, जबकि अन्य राशन प्रदेश सरकार सब्सिडी पर दे रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि दालों के दाम कम किए हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/प्रदेश-के-साढ़े-12-लाख-राशनक/