Dharamshala/Himachal Pradesh खबरों से खबर
कर्नल कंवर सिंह चाहल (सेवानिवृत्त) उप निदेशक, सैनिक कल्याण, कांगड़ा ने ज़िला के सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि वह
अपनी डिस्चार्ज बुक स्वयं चैक करें कि उनके परिवार के सदस्य (पत्नी व बच्चों) का नाम और जन्म तिथि अंकित है या नहीं। अगर उनकी डिस्चार्ज बुक में परिवार के सदस्यों का नाम व उनकी जन्म तिथि अंकित नहीं है तो वह उनके कार्यालय के माध्यम से अपने आर्मी रिकॉर्ड की फैमिली डिटेल मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिस्चार्ज बुक में फैमिली डिटेल की सही जानकारी न होंने के कारण कई बार पूर्व सैनिक व उनके आश्रित राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया
कि इसके अतिरिक्त अगर किसी पूर्व सैनिक की पत्नी व बच्चों के नाम व जन्म तिथि डिस्चार्ज बुक में है और वह उनके दसवीं के प्रमाण-पत्र या जन्म तिथि से भिन्न है, तो वह भी इस कार्यालय के माध्यम से ठीक करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी पूर्व सैनिक अपनी डिस्चार्ज बुक में अपने परिवार के सदस्यों का नाम व जन्मतिथि चैक करें और अगर कोई भिन्नता पाई जाती है तो इस कार्यालय के माध्यम से दस्तावेज ठीक करवा सकते हैं ताकि जिला के पूर्व सैनिक व उनकी विधवाएं राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक मात्रा में लाभ पा सकें।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पूर्व-सैनिकों-के-आश्रित-स/