काँगड़ा/हिमाचल प्रदेश खबरों से खबर (माधव की रिपोर्ट )
जिला काँगड़ा पुलिस की सतर्कता की एक और मिसाल देहरा पुलिस ने साबित की है बीती रात पुलिस ने कुंदलीहार में मंगलवार रात को नाके दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों से तीन तेंदुए की खालें बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पकड़ लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को पुलिस ने कुंदलीहार में ज्वालामुखी की ओर जाने वाली सड़क पर नाका लगाया हुआ था। मंगलवार देर रात को पुलिस ने देहरा की ओर आते हुए बाइक सवार को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक पर बैठे दोनों युवकों ने पुलिस को देखते ही वापिस ज्वालामुखी की ओर भाग निकले। पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया और थोड़ी देर बाद पुलिस
ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो उसमें तीन तेंदुओं की खालें बरामद की हैं। दोनों आरोपियों की उम्र 29 और 34 साल की है। दोनों युवक मझीन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां कर सकती हैं। जिसके लिए पुलिस छापामारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि खालों पर गोली के निशान भी पाए गए हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुओं को बंदूक की गोली मारा गया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन तेंदुओं की खालें बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत दस लाख से अधिक है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट, आर्म्स एक्ट तथाआईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पुलिस-ने-तीन-तेंदुओं-की-ख/