Himachal Pradesh खबरों से खबर
गांव चौकी के तहत पड़ते गांव भुंबला में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 10 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित काबू किया है। पुलिस को
गुप्त सूचना मिली थी कि भुंबला गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह को अपनी टीम सहित को गश्त करने के आदेश जारी किए। पुलिस पार्टी गश्त करती जब भुंबला नजदीक तयोडा गांव के पास पहुंची तो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए घर में दबिश दी और मौके पर ही एक व्यक्ति को 10 हजार मिलीलीटर अवैध देसी शराब सहित काबू किया। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपूर अशोक रत्न ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पुलिस-द्वारा-छापामारी-के/