Himachal Pradesh खबरों से खबर
पुलिस टीम ने घटासनी-बरोट मार्ग में कुफरधार के पास लगाए गए नाके के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने चौहारघाटी के दो युवकों को ढाई
किलोग्राम चरस सहित पकड़ा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह हेड कांस्टेबल अजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घटासनी-बरोट राजमार्ग में झटिंगरी के समीप कुफरधार के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टिक्कन की तरफ से आ रही कार की तलाशी ली तो ढाई किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसे पॉलीथिन के लिफाफे में पैक कर कार के भीतर रखा हुआ था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायलय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पुलिस-टीम-ने-नशे-की-खेप-समे/