Kangra/Himachal Pradesh ख़बरों से खबर(माधव की रिपोर्ट)
प्रदेश को मर्चेंट नेवी के लिए नौकरियों का हब बनाया जाएगा। क्योकि कोरोना कार्यकाल में जब नौकरियां जा रही थी तो प्रदेश की पहली मर्चेंट नेवी कंपनी वीआर मैरीटाइम चिंतपूर्णी कार्यालय के माध्यम से प्रदेश के
युवाओं को नौकरियां दे रही थी।अब तक वह 118 युवाओं को नौकरी प्रदान कर रोजगार से जोड़ चुकी है।कैप्टन संजय पराशर ने देहरा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि हमारे नाविक प्रदेश के ब्रांड अंबेसडर हैं। आगामी दिनों में इस वर्ष प्रदेश के 500 युवाओं को नौकरी से जोड़ने का लक्ष्य है। जबकि अपने जीवन काल में प्रदेश में 100 शिपिंग कंपनियों को स्थापित कराने के लिए भी निश्चय है। मर्चेंट नेवी में एजेंटगिरी से युवा वर्ग बचे ओर बढ़िया नौकरी को युवा वर्ग पाए इसके लिए बड़े संस्थानों से मिलकर गाइडेंस सेंटर की शुरूआत की जा रही है। वीआर के शीला भवन स्थित व डाडासिबा कार्यालय में मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए गाइंडेंस सेंटर में युवाओं को परामर्श दिया जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पांच-सौ-को-नौकरियां-नौकरी/