Himachal Pradesh खबरों से खबर
सोलन जिले के नालागढ़ में आई एक बरात का दूल्हा पहले शादी के पवित्र बंधन में बंधा और उसके तुरंत बाद सेहरा लगाकर बीएड की परीक्षा देने किशनपुरा स्थित बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंच गया। अभ्यर्थी परीक्षा देने
के बाद वापस विवाह में शामिल हो गया। अमित कुमार नैनादेवी का रहने वाला है और चंडीगढ़ से बीएड कर रहा है। उसका परीक्षा केंद्र अर्की था लेकिन उसने विवि के कुलपति से विशेष अनुमति लेकर बीएड कॉलेज किशनपुरा में परीक्षा देने की अनुमति मांगी थी। उसे पता था कि वह बारात लेकर नालागढ़ जाएगा और वहां पर बीएड कॉलेज में परीक्षा देगा। इसके लिए उसने विवि से अनुमति ले ली थी। इस पर कॉलेज प्रशासन ने उसे बीएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दिलाई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. शेर सिंह ने बताया कि अमित कुमार का परीक्षा केंद्र अर्की था लेकिन वह विशेष अनुमति पत्र उनके कॉलेज का लेकर आया था जिस पर उन्होंने उसे परीक्षा दिलाई। दूल्हे के वेश में छात्र अमित दो बजे कॉलेज पहुंचा और अपनी परीक्षा देने के बाद वापस अपनी शादी समारोह में शामिल हो गया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पहले-विवाह-बंधन-में-बंधा-फ/