Himachal Pradesh खबरों से खबर
अब जब इंटरस्टेट बसें शुरू हो गई हैं तो निजी ऑपरेटर भी बसें शुरू करने जा रहे हैं। प्रदेश में इंटर स्टेट बसें शुरू होने के
बाद निजी ऑपरेटर भी बसें शुरू करने पर राजी हो गए हैं। ज़िला ऊना में पहले नवरात्र से निजी बस ऑपरेटर नियमित बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने निजी बस ऑपरेटर को पहले ही अपनी बसें शुरू करने की इजाजत दे दी थी। लेकिन ऑपरेटर बसें शुरू नहीं कर रहे थे। निजी बस ऑपरेटर्स का कहना था कि उन्होंने शुरुआत में बसें शुरू की, लेकिन सवारियां नहीं मिल रही थीं, इसलिए दो दिन बसें चलाने के बाद सेवाएं बंद कर दी गई थी। ऊना में बसों में सवारी अन्य राज्यों से आने वाली बसों पर निर्भर करती है। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पहले नवरात्र यानी 17 अक्टूबर से निजी बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इस कारण जिला के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। बसों की कमी के कारण जरूरी काम से जाने वाले लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पहले-नवरात्र-में-सड़कों-प/