Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के तहत उपमंडल अम्ब की सपौरी पंचायत के छतबड़ गंगौटी गांव में एक स्लेटपोश मकान के दो कमरों में आग लगने से करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर खाक
हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग अम्ब की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, अन्यथा आग साथ लगते अन्य घरों को भी चपेट में ले सकती थी। आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस घटना में दोनों कमरों के अंदर रखा गेहूं व मक्की का अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग की भेंट चढ़े इस सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।
वहीँ पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित मकान मालिक के बयान दर्ज किए हैं। देर शाम बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य नए घर में थे। जब घर के किसी सदस्य ने पुराने घर से धुआं निकलता देखा तो उसने इसकी सूचना अन्य सदस्यों को दी। परिवार के सदस्यों का शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग भी मदद के लिए उनके घर की ओर भागे। इस दौरान उन्होंने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि लोगों के पानी डालने के बावजूद न बुझ सकी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग अम्ब के चौकी प्रभारी मुलखराम ने बताया छतबड में दो भाइयों के साझे मकान में आग लगने से कमरों के अंदर रखा सामान जल गया। इस घटना में करीब 2 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पल-भर-में-राख-में-तब्दील-दो/