Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
कोरोनाकाल में जहां लोग अपने घरों में बंद रहे, वहीं फैस्टिवल सीजन में लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं, और लोगों में
कोरोना का खैाफ भी कम होता जा रहा है, करवाचैथ का पर्व नजदीक आ रहा है और महिलायें करवाचैथ की तैयारियों को लेकर जमकर कपडों और मन्यारी की खरीदारी कर रही हैं। मण्डी शहर के बाजारों में भी करवाचैथ और शादियों को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं और दुकानों में काफी भीड उमड रही है, लोग कही ना कही सोशल डिस्टैसिंग का भी पालन नही कर पा रहे हैं। मण्डी शहर के भूतनाथ की गली में खरीदारी करने
के लिये लोगों की खासी भीड देखने को मिली। वही खरीदारी करने के लिये आई हिमानी और अन्य महिलाओं का कहना है कि करवाचैथ का पर्व महिलाओं के लिये बहुत ही पवित्र पर्व है और यह साल में एक बार आता है, इस दिन महिलायें सजती सवरती हैं और श्रंगार करती हैं, इसीलिये करवाचैथ के पर्व को लेकर वे खरीदारी कर रही हैं। मन्यारी विक्रेता कृतिका कहना है कि करवाचैथ के पर्व को लेकर महिलाओं मे काफी उत्साह है, हालांकि कोरोनाकाल में लोग खरीदारी करने के लिये बाहर नहीं निकले, जिसके चलते व्यापार बिल्कूल ठप्प रहा। उन्होने कहा कि करवाचैथ, शादी और दीवाली के मददेनजर लोग काफी खरीदारी कर रहे हैं और लोगों का काफी रश उमड रहा है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पर्व-की-तरह-मनाते-हैं-करवा/