Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश केु ऊना जिले के अम्ब उपमंडल के तहत भंजाल में एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि उक्त शख्स की पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। जिस कारण इसकी पत्नी कुछ सालों से मायके में रह रही है और इनका विवाद कोर्ट तक पहुंच चुका था। इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पिछले सप्ताह इस बात को लेकर घर में भी कहासुनी हुई थी और मामला पुलिस थाने में
पहुंचा था।उसी दिन से वह शराब का सेवन कर रहा था। वह सारा दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो शाम को जब स्वजनों ने देखा तो वह कमरे में औंधे मुंह जमीन पर पड़ा हुआ था। स्वजनों ने इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान को दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में इसे चेक किया गया तो मुंह से झाग निकल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दिया है और स्वजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पति-पत्नी-के-झगड़े-ने-ली-पति/