काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश )
महिलाओ पर प्रताड़ना और ख़ुदकुशी करने के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए है इसी कड़ी में बैजनाथ के पंडौल रोड की रहने बाली 26 वर्षीय एक महिला कविता देवी ने घर में तथाकथित कारणों से फंदा लगाकर कर ख़ुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है |घटना तब घाटी जब उस का पति काम पर दिहाड़ी लगाने गया था जब परिजनों को पता चला तो वे तुरंत उसे सिविल अस्पताल बैजनाथ ले आए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते है कि महिला के दो छोटे बच्चे हैं, उधर मृतिका के पति ने अपनी सफाई में बताया कि वह रंग-रोगन करने का काम करता है। सुबह वह काम पर चला गया था। पीछे से पत्नी ने यह कदम उठाया। जब उसे पता चला तो वह काम छोड़कर घर पहुंचा व पत्नी को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत
घोषित कर दिया। वहीं मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतिका का पति नशा करता है और इस दौरान अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। संदेह के घेरे में उनकी पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला भी है। मृतिका की मां उस पर भी प्रताडि़त करने का आरोप लगा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार इस मामले में मृतिका का पति व अन्य परिजनों पर कार्रवाई अम्ल में लाई जा सकती है।