Himachal Pradesh खबरों से खबर
रविवार को राज्य सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 28 पदों की भर्ती परीक्षा में सिर्फ पचास फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दो कारोना पॉजिटिव और दो प्राथमिक संपर्कों सहित 16353 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 28 पदों
की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 29 उपमंडलों में 163 केंद्र परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस भर्ती परीक्षा के लिए 32312 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लोकसेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि असिस्टेंट मैनेजर के 28 पदों के लिए 14 मार्च को विज्ञापन जारी किया गया था। कुल 32312 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रविवार को हुई परीक्षा में 16353 अभ्यर्थी शामिल हुए। सोलन और
चंबा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव और धर्मशाला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के दो प्राथमिक संपर्कों ने परीक्षा दी। स्वास्थ्य विभाग के सभी मानकों का पालन करते हुए कोविड केयर केंद्रों में परीक्षा ली। एंबुलेंस के माध्यम से इन अभ्यर्थियों को लाया गया। प्रदेश के 29 उपमंडलों में परीक्षा ली गई। प्रदेश में 163 केंद्र बनाए थे। शिमला में 41, सोलन 15, मंडी 21, कांगड़ा 32, हमीरपुर 13, बिलासपुर 11, चंबा सात, सिरमौर नौ, कुल्लू चार और ऊना में दस परीक्षा बनाए गए थे। कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। मास्क लगाना अनिवार्य था। खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण वाले अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/पचास-फीसदी-अभ्यर्थियों-क/