Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
कोरोनाकाल में अनलाॅक की प्रक्रिया भी जारी है, और अब खेलों के अभ्यास के लिये खिलाडियों को भी नियमों के साथ अभ्यास करने की रियायत
मिल गई है। वहीं मण्डी जिला खेल अधिकारी नरेश ठाकुर ने बताया कि निदेशालय के द्धारा एस ओ पी जारी की गई है, और एसओपी को लागू करने के लिये विभाग के द्धारा पुख्ता प्रबध किये गये हैं। मण्डी जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी नरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा सेवायें एंव खेल निदेशालय के द्धारा जो एस ओ पी जारी की गई हैं, उन्हें प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये विभाग के द्धारा पुख्ता प्रबध किये गये हैं। नरेश ठाकुर ने बताया कि कोविड 19 के मददेनजर खिलाडियों में सोशल डिस्टेंसिग, को सुनिश्चित किया जा रहा है, खिलाडियों के उपकरणों और किट को सैनेटाईज करने की पुरी व्यवस्था की गई है, उन्होने बताया कि विभाग के द्धारा नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाडियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि ज्यादा भीड इकटटी ना हो, खिलाडियों की थर्मल स्केनिंगक के साथ, आक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन का लेवल भी जांचा जायेगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नेशनल-और-स्टेट-लेवल-के-खिल/