सरकाघाट / ख़बरों से खबर
एचआरटीसी प्रबंधन निगम के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। दिन-रात ड्यूटी करने के बाद भी न तो उन्हें ओवरटाइम दिया जा रहा है और न ही आठ वर्ष पूरा कर चुके पीसमील कर्मशाला कर्मियों को पक्का किया जा रहा है। यही नहीं, पिछले एक दशक से कर्मचारियों को मिलने वाले भुगतान रुके हुए है । मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। यह बात एचआरटीसी वर्कर यूनियन सरकाघाट की गेट मीटिंग में कर्मचारी महासंघ के प्रधान बृजलाल द्वारा कही गई। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की कर्मशाला कर्मचारियों को 2017 के उपरांत पदोन्नति नहीं हो पाई है। इस बारे में जब ही मुख्य कार्यालय में संपर्क किया जाता है, तो हमेशा ही उदासीन रवैया रहता है। वे कई बार मुख्य कार्यालय को प्रस्ताव के माध्यम से भी अवगत करवा चुके हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ना-तरक्की-न-भुगतान-यह-कैसा/