हिमाचल डैस्क .
नागालैंड के पूर्व राज्यपालव पूर्व सीबीआई निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने शिमला स्थित अपने आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित ब्राक हास्ट में आवास में उनका शव लटका पाया गया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार नाहन के रहने वाले थे औऱ 1973 बैच के IPS रहे हैं। मौजूदा वक़्त में रिटायर होने के बाद ये लॉकडाउन के दौरान वे बॉम्बे में थे लेकिन पिछले कुछ समय पहले वे अपने घर आ चुके थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नागालैंड-के-पूर्व-राज्यप/