Himachal Pradesh खबरों से खबर
कहीं नशे से हिंसक हुआ बेटा विधवा मां से दुव्र्यवहार कर रहा है तो कहीं दादा को ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। स्वजनों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है
कि उनके बच्चों का इलाज करवाया जाए या फिर कड़ी कार्रवाई की जाए।शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह कंवर डाक विभाग से प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने शिमला से एसपी से मुलाकात कर आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि पोते से जान का खतरा है। उनका पीजीआइ चंडीगढ़ से इलाज हो रहा है। पोते के खिलाफ पुलिस एफआइआर दर्ज करें। शिमला के एसपी मोहित चावला ने इस शिकायत के आधार पर ठियोग के उपमंडल पुलिस अधिकारी कुलविंद्र सिंह को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया कि आरोपित को हिस्ट्रीशीटर घोषित करो। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला का कहना है कानून अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। मामले में एसडीएम से खुद भी बात करूंगा और मां की शिकायत पर भी गौर होगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नशे-की-लत-में-बर्बाद-हो-रही/