Himachal Pradesh खबरों से खबर
पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाया गया अभियान अपना रंग दिखा रहा है आये दिन
कई तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। हाल ही में, पुलिस टीम ने मंडी जिले में एक व्यक्ति को 14 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक चौहारघाटी का युवक स्कार्पियो गाड़ी (एचपी 76 3921) में कलखर की तरफ जा रहा था। मंडी जिले में बल्ह पुलिस ने ऊना-जाहू नेशनल हाईवे पर गलमा के पास कोटलू में युवक को तलाशी के लिए रोका। एसएचओ कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी से 14.154 किलोग्राम चरस पकडी गई है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नशे-की-भारी-खेप-सहित-धरा-एक/