Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत पुलिस थाना नगरोटा बगवां की टीम ने बड़ाई हार में एक युवक से
540 ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार नगरोटा पुलिस की टीम ने बड़ाई हार में नाके के दौरान आल्टो कार की तलाशी ली तो कार सवार से 540 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नशे-की-खेप-समेत-धरा-कार-सवा/