Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोरोना का टीका लगवाने के बाद बीमार हुई आंगनबाड़ी सहायिका प्रमिला में मुख्य रूप से नवर्स वीकनेस पाई गई थी।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद वह शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रही थी। वह पांच फरवरी को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर आई। फौरी जांच के बाद से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। टांडा जांच के दौरान महिला में जीबी (गुलियन बैरी) सिंड्रोम की पुष्टि हुई। इस सिंड्रोम के कारण शरीर में कमजोरी, हाथों और पैरों में झनझनाहट होने लगती है। आईजीएमसी शिमला में रविवार तड़के पांच बजे महिला ने दम तोड़ दिया। हालांकि इससे पूर्व महिला किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं थी। सीएमओ डा. अर्चना सोनी ने कहा कि महिला को मुख्य रूप से नर्वस वीकनेस की शिकायत थी। इसके चलते वह अस्पताल आई थी। टांडा मेडिकल कॉलेज हुई जांच में महिला में जीबी सिंड्रोम होना पाया गया था।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नर्वस-वीकनेस-की-बीमारी-से/