Himachal Pradesh खबरों से खबर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल
इलाज के लिए एंबुलेंस से पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब होने के चलते उन्हें टेस्ट के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। बताते चलें कि प्रोफेसर नारायण लाल नड्डा घर में गिर गए थे। जिसके चलते उनकी छाती और शरीर में दर्द था। वहीं खराब तबीयत के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एमएस बिलासपुर डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि घर में गिर जाने के बाद एनएल नड्डा को जिला अस्पताल लाया गया है। उनके टेस्ट करवाए गए हैं। कहा कि सीटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल से टेस्ट करवाना पड़ा। वहीं सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि अभी एनएल नड्डा को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। दवाइयां दी जा रही हैं। हालत स्थिर है। हालत में सुधार होते ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नड्डा-के-पिता-की-बिगड़ी-तब/