देहरा/काँगड़ा/हिमाचल प्रदेश खबरों से खबर (माधव की रिपोर्ट)
देहरा नगर परिषद के लिए आज बुधवार को एसडीएम कार्यालय देहरा में एसडीएम धनबीर ठाकुर ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी निर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति में वार्ड तीन की पार्षद सुनीता कुमारी को नगर परिषद की अध्यक्ष जबकि वार्ड सात के पार्षद मलकियत सिंह परमार को उपाध्यक्ष पद की शपथ एसडीएम देहरा धनवीर सिंह
द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद् के सभी पार्षद और देहरा के कुछ चुनिंदा अधिकारी एव अन्य लोग उपस्थित थे।अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि फ़िलहाल देहरा की सब से बड़ी समस्या पार्किंग की है जो फ़िलहाल देहरा में नहीं है का प्रोजैक्ट बना सरकार को भेजा जाएगा और इस वास्ते नगर परिषद् विशेष रूप से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलेगी मलकियत परमार ने कहा कि उनका भी फ़िलहाल मुख्य लक्ष्य क्षेत्र का विकास जिस में पार्किंग वार्ड , चार , सात , पांच छह वार्ड के रास्ते को दरुस्त करवाना व कांजू पीर मार्ग की दशा को सुधारना है बता दे कि यही अध्यक्ष पद पर लगातार सुनीता तीसरी बार अध्यक्ष पद पर आई है जबकि मलकियत सिंह परमार दूसरी दफा उपाध्यक्ष चुने गए है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नगर-परिषद्-शपथ-अध्यक्ष-उ/