देहरा / काँगड़ा / हिमाचल ख़बरों से खबर
नगर परिषद् देहरा के जीत कर आए सात सदस्य सुनीता कुमारी , मलकियत सिंह, सुरेश चंद ,ज्ञान चंद ,दिपिका , वंदना ,सुनीता भाजपा
के होने कारण आज पूर्व विधायक देहरा रविंदर रवि ने सम्मानित किया रैस्ट हॉउस में रविंदर रवि ने कहा कि भाजपा का जनाधार देहरा में बढ़ा है वही जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी सदस्यों को जीत पर बधाई दी और भाजपा की तरफ से सभी नव निर्वाचित सदस्यों को
सम्मानित किया गया इस मौके पर सभी सदस्यों की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद में कौन होगा पर चर्चा होती रही लेकिन इस पर फैसला 18 जनवरी को पार्षद पद की गोपनीयता की शपथ के बाद फ़ाइनल रूप से लिया जायेगा माना जा रहा है कि अगर सभी सदस्य माने तो प्रधान व उपप्रधान रिपीट हो सकते है इस मौके पर सात नव निर्वाचित सदस्यों में सुनीता कुमारी , मलकियत सिंह, सुरेश चंद ,ज्ञान चंद ,दिपिका , वंदना ,सुनीता शर्मा ,मंडल देहरा प्रधान भाजपा मौजूद रहे
Permalink: https://khabronsekhabar.com/नगर-परिषद्-में-भाजपा-हन्ड/