Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने लगातार चरस तस्करों पर निगरानी रखी हुई है।जिला पुलिस लगातार
चरस अफीम, चिट्टा माफिया पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान एक नेपाली महिला और पुरुष से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस टीम जरी-मणिकर्ण मार्ग पर चील मोड़ के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान रात को नजदीक ऋषभ कैफे के पास जरी की तरफ से पैदल आ रहे दो नेपाली मूल के महिला व पुरुष पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसके पीछे और कौन कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जाएगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/दो-नेपाली-मूल-के-महिला-व-पु/