Himachal Pradesh खबरों से खबर
उपायुक्त कार्यालय में कोविड-19 के 15 मामले पाये जाने पर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने उपायुक्त कार्यालय परिसर को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि एसओपी के अनुसार उपायुक्त कार्यालय के सैनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा और उसके बाद ही 23 नवंबर, 2020 को कार्यालय खोला जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/दो-दिन-बंद-रहेगा-उपायुक्त/