काँगड़ा / ख़बरों से खबर
देहरा में नए पुलिस स्टेशन भवन की बाउंडरी वाल व् एंट्री गेट विवादों में
है .कहा जा रहा है कि फ्रंट गेट बंद करने को लेकर रोष स्वरूप कुछ विशेष लोगो का शिष्ट मंडल स्थानीय प्रशाशनं से मिल कर अपना रोष पत्र दिया है कि बाउंडरी वाल पीडब्लयूडी की सड़क पर लगाई जा रही है जो कि गलत है और इस से बाजार की चौड़ाई भी कम हो जाएगी और इस का जनहित में आवाजाही पर भी व्यापक असर पड़ेगा इस बाबत शुक्रवार एक शिष्ट मंडल एसपी काँगड़ा विमुक्त रंजन से भी मिलने धर्मशाला जायेगा 


देहरा में पुलिस थाने का भवन तैयार हो चूका है और उद्धघाटन के लिए तैयार है कहा जा रहा है कि लोगो को सहूलियत के नाम पर अब दिवार लगाई जा रही है वह गलत है इससे पीडब्लयूडी की सड़क किनारे दिवार देने से सड़क की चौड़ाई भी कम होगी और थाने में जाने के लिए लोगो को घूम कर जाना पड़ेगा जो जनहित में नहीं है इसी को लेकर देहरा के बुद्धिजीवियों ने एएसडीएम देहरा को पत्र लिख बनने वाली दीवार का काम रोकने की मांग की है उधर देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा ने स्पष्ट किया कि पुलिस स्टेशन अपनी जमीन पर बना है तो दूसरी तरफ पीडब्यल्यूडी विभाग है तीसरी किसी भी संस्था का हस्तक्षेप नहीं है पुलिस थाने के बाहर बना मंदिर को पुरे विधि विधान के साथ मंदिर का स्थान बदलने की योजना है और उच्च अधिकारियो से भी बात कर ली गई है उन्होंने उम्मीद जताई कि मंदिर को जल्द ही दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर अंतिम रूप देदिया जायेगा जिस से लोगो को मुख्यगेट बाजार की तरह होने से सहूलियत होगी, कानून के जानकारों की माने तो नगर परिषद् क्षेत्र में किसी भी दुकान या भवन दीवार को बनाने के लिए सड़क से निर्धारित तीन मीटर जगह छोड़ने का प्रावधान लोक निर्माण विभाग की नोटिफिकेशन में है