देहरा गोपीपुर / काँगड़ा / हिमाचल ख़बरों से खबर (माधव की रिपोर्ट )
देहरा नगर परिषद् की नई कमेटी के गठन के लिए सात वार्डो के पार्षदों का गठन कर सात सदस्य चुन लिए गए हैयह सभी पार्षद भाजपा से सम्बंधित बताये जा रहे है 

बताते चले कि नई नगर परिषद् देहरा के चुनाव में वार्ड एक से सुरेश चंद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी जतिंदर से 38वोट अधिक ले कर विजयी हुए वार्ड दो से ज्ञान चंद अपने निकट प्रतिद्वंदी मनदीप से सिर्फ एक वोट अधिक ले कर विजयी हुए वार्ड तीन से पूर्व अध्यक्ष रही सुनीता कुमारी अपने निकट प्रतिद्वंदी संजय से 59 वोटो की बढ़त ले कर विजयी घोहुई वार्ड चार से दीपिका ने अपने निकट प्रतिद्वंदी अनु को 57 वोट अधिक ले कर कामयाब रही। वार्ड पांच से बंदना अपने निकट प्रतिद्वंदी से 54 वोट की पटकनी दे कर विजयी हुए वार्ड छह से सुनीता शर्मा अपने निकट प्रतिद्वंदी से 38वोट अधिक ले कर विजयी हुए इसी तरह हॉट सीट रही वार्ड सात की सीट पर मलकियत परमार ने अनु कब्ज़ा कर एक और नया इतिहास रचा है इन्होने अपने निकट प्रतिद्वंदी को 36 वोटो से हरा फिर से नगर पार्षद बने है इस की पुष्टि एसडीएम एव निर्वाचन अधिकारी धनवीर ठाकुर ने की है
किस को कितने वोट मिले
वार्ड एक राजगढ़ जतिंदर 255 , सुरेश चंद 294,वोट ,,वार्ड दो अमरपुरी मनदीप 147 वोट और ज्ञान चंद 148 वोट , वार्ड तीन में हनुमान मंदिर नरेश कुमार 106 वोट ,संजय 142 वोट , नोटा 7 वोट ,सुनीता 210 वोट , वार्ड चार गयात्री मंदिर अंकु कुमारी 90 वोट ,माया 41 वोट ,नोटा 3 वोट , दीपिका 143 वोट वार्ड नंबर पांच डंडे डा पीपल नीलम राणा 40 वोट , प्राची वालिया 111 वोट ,रिम्पू शर्मा 75 वोट , नोटा 7 वोट , वंदना 165 वोट , वार्ड छह शिव मंदिर सुदर्शना वालिया 143 वोट , नोटा 4 वोट और सुनीता शर्मा 181 वोट इसी तरह वार्ड सात कांजू पीर में अंजू बाला बाला 162 वोट , नोटा 1 वोट और मलकियत परमार 198 वोट ले कर विजयी घोषित हुए