काँगड़ा/हिमाचल प्रदेश खबरों से खबर
धर्मशाला व् देहरा में खुलने वाली सैंटर यूनिवर्सिटी की चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल पीडब्लयूडी कार्यालय से डीपीआर इम्प्रुवल के लिए दिल्ली फाइनांस मिनिस्ट्री के पास लम्बे समय से लंबित पड़ी है लेकिन महकमे को अभी तक एक पैसा भी नहीं दिया गया जबकि सीयू के लिए पांच सौ करोड़ देने की झूठी वाहवाही लूटने वाले बताये
कि पांच सौ करोड़ सीयू वाला आखिर है कहा। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने देहरा में रखे एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि देहरा दिन प्रतिदिन हाशिये की तरफ बढ़ता जा रहा है उन्होंने देहरा कि जनता से सवाल किया कि व्हाखिर देहरा की जनता अंजान भय से कब बाहर निकल अपने हक की आवाज उठाएगी , होशियार सिंह ने कहा कि देहरा की डिवेलपमेंट में उन्होंने वार्ड चार के नगर परिषद् भवन , दो बड़ी लाइटें हनुमान चौक और बस स्टैंड की , ब्यास पुल पर दोनों तरफ सेफ्टी जाल के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई उन्होंने कहा कि देहरा का अभी तक दुर्भाग्य ही रहा कि यहाँ के अधिकतर विधायक पैराशूटी हवाई मार्ग से आये और फ़िलहाल लुप्त भी हो गए सिर्फ देहरा को राजनीति की स्टपनी के रूप में इस्तेमाल करने वाले यह नेता देहरा को हाशिये पर धकेलते रहे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई उनसे अपने अधिकारों की बात करने की , पिछली नगर परिषद् की कथित कारगुजारी पर कहा कि नगर परिषद् ने न जाने किस दबाब में बस स्टैंड को वर्कशाप के पास बनाने की मंजूरी न दे कर ज्यूडिशरी को एनओसी दे दी जिस से आने वाले समय में देहरा के दुकानदारों को नुक्सान उठाना पड़ सकता है ,
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के इतिहास में नगर परिषद् ने देहरा की डवेलपमेंट पर एक भी प्रपोजल बना उन्हें नहीं दी जो देहरा का दुर्भाग्य है व कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए सभी टेंडर ऑनलाइन होंगे इस में नगर परिषद् के काम भी शामिल होंगे
उन्होंने घोषणा की कोई भी देहरा के विकास के लिए मंच या सोसाइटी बना रजिस्टर्ड करवा कर लाए और जो भी प्रपोजल लाएंगे उन्हें वह सरकार से विशेष बजट के तहत पास करवा देहरा को विकास की राह पर ले जाने का प्रयास करेँगे उन्होंने कहा कि मुझे मिलने के लिए किसी रैस्ट हॉउस में आने या सिफारिश की जरुरत नहीं सीधे मिल सकते है देहरा के भाई या बहने विकास के नाम पर एक वाट्सअप ग्रुप बना कर भी गरीबो की मदद , किसी शादी में या बीमारी की हालत में सहायता या फिर आप के किसी भी वार्ड की डिवेलपमेंट का मुद्दा मुझ से शेयर करे उस समस्या का समाधान करवा सकते है उन्होंने करीब तीन दर्जन लोगो की समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया। देहरा के विधायक होशियार सिंह का दो बार पार्षद रहे संजय शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिस में विधायक से अपनी समस्याओ से अवगत करवाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था जिस में नव निर्वाचित पार्षद सुनीता शर्मा , बार एशोसिएशन देहरा के वरिष्ठ अधिवक्ता के के सरमाई अधिवक्ता ललित उप्पल , सहित देहरा के विभिन्न वार्डो के आए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/देहरा-धर्मशाला-में-सीयू-क/