देहरा/काँगड़ा/हिमाचल प्रदेश खबरों से खबर
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में आज एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने सिविल अस्पताल देहरा में कोरोना का टीका लगवाया। इंजेक्शन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना कार्यकाल के बाद टीकाकरण जरूर करवाए सिर्फ अपनी बारी की प्रतीक्षा करे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी की तहत दो कदम की दूरी के साथ – साथ मास्क भी जरूर पहने।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/दूसरे-चरण-का-टीकाकरण-अभिय-2/